जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित मनीष यादव गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। अभियान का निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में किया गया।
 

मुखबिर की सूचना पर विशेश्वरपुर चौराहे से की गई गिरफ्तारी

गैंगस्टर एक्ट में वांछित था मनीष यादव उर्फ पोल्हावन

26 वर्षीय मनीष यादव है महुअरकला गांव का निवासी

चंदौली जनपद की थाना बलुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अभियुक्त मनीष यादव उर्फ पोल्हावन यादव को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी विशेश्वरपुर महुअरकला चौराहे से की गई, जहां आरोपी किसी वारदात की फिराक में था।

Balua Police Arrested

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। अभियान का निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चन्द्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में किया गया। गिरफ्तारी का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में बलुआ थाना पुलिस ने किया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित मनीष यादव ग्राम महुअरकला के विशेश्वरपुर चौराहे के पास मौजूद है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सुबह 08:35 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

आपराधिक इतिहासः-
1.   मुकदमा अपराध संख्या - 24/19 धारा  326 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली 
2.   मुकदमा अपराध संख्या - 193/19 धारा 173ए भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली 
3.   मुकदमा अपराध संख्या - 264/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली 
4.   मुकदमा अपराध संख्या - 265/23 धारा 380/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली 
5.   मुकदमा अपराध संख्या -26/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली 

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*