बलुआ पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, चांदी के गहने बरामद

बदायूं जिले का है अंतर्राज्यीय शातिर चोर
चंदौली व गाजीपुर में दर्ज हैं मुकदमे
चोरी में माहिर है अभियुक्त खेम सिंह
चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से साढे तीन सौ ग्राम चांदी बरामद की है। पकड़ा गया चोर बदायूं जिले का रहने वाला है तथा इसके खिलाफ कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी में बताया जा रहा है कि बलुआ थाना पुलिस में चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2025 के वांछित को दबोचने में सफलता पायी है। जानकारी में बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ चंदौली तथा गाजीपुर जनपद में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।

1. मुकदमा अपराध संख्या-16/25 धारा 109(1)/313/317(2)/115(2) बीएनएस 3/25 आर्म्स एक्ट बलुआ थाना
2. मुकदमा अपराध संख्या-05/25 धारा 331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस बलुआ थाना
3. मुकदमा अपराध संख्या -248/24 धारा-331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस थाना चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या- 07/25 331(4)/305(ए)/317(2) बीएनएस थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
पकड़े गए चोर की पहचान व बदायूं जिले के रहने वाले अभियुक्त खेम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई है । यह बदायूं जिले के कादर चौक थाना इलाके के भोजपुर गांव का रहने वाला है। इसके पास से चांदी के कुछ आभूषण बरामद किए हैं, जिसे चोरी का बताया जा रहा है। साथ ही साथ इसके पास से ₹400 नगद भी बरामद हुए हैं। इसको कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार वाराणसी के लिए भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*