बलुआ पुलिस ने पकड़े 2 शूटरों सहित चार अपराधियों को पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के महड़ौरा प्रधान हत्याकांड में शामिल शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दो शूटरों समेत 04 साजिशकर्ता पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक कट्टा, खोखा और पिस्टल समेत मोटर साइकिल बरामद की गयी है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को जानकारी देते समय 09 अप्रैल को बदमाशों ने ग्राम प्रधान मनोज यादव को गोली मार दी थी। घायल मनोज यादव की इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में अगले दिन मौत हो गयी थी। हालांकि मामले में बलुआ पुलिस ने पहले भी गांव के ही दो साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बताया जा रहा है कि चारित्रिक दोष व चुनावी रंजिश के चलते महड़ौरा प्रधान मनोज यादव की हत्या की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक ने चर्चित हत्याकांड ख़ुलासे को लेकर एएसपी, CO सकलडीहा के नेतृत्व में टीम गठित किया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*