बलुआ पुलिस ने एक मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद
अकबालपुर का रहने वाला है मोबाइल चोर बिकास
वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा गया
चोरी का फोन भी हुआ बरामद
चन्दौली जिले की बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यक्ति को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है।
बताते चले कि एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में विनयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह जब अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल हरेन्द्र राम व पंकज मौर्य के क्षेत्र में जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त बिकास पुत्र रामलाल को धर दबोचा।
पकड़ा गया मोबाइल चोर अकबालपुर पो0- कबई पहाड़पुर थाना धानापुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इसे सुबह 10.30 बजे मोहनपुरवा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाइल फोन INFINIX कम्पनी का बरामद हुआ है।
इस संबंध में बताया गया कि दिनाँक 28 मई को ग्राम हिनौता से एक व्यक्ति ने फोन चोरी हो गया था। उसका ऑनलाइन मुकदमा 4 जून को लिखाकर बताया था कि उसका INFINIX HOT 10 PLAY कम्पनी का स्मार्ट फोन जिसका IMEI NO-353008484637745,353008484637752 और मोबाइल नम्बर- 8957015973 है।
इस गिरफ्तार करने वाले टीम में मनीष कुमार सिंह, हरेन्द्र राम,पंकज मौर्य लोग शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*