जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को दबोचा, बलुआ पुलिस ने भी एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, मैजिक वाहन सहित एक जानवर भी बरामद

एक मैजिक वाहन संख्या UP 65LT2080 से एक गोवंश को बरामद करते हुए अभियुक्त वीरेंद्र यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम उदपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है ।
 

चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में बलुआ पुलिस द्वारा एक शातिर पशु तस्कर को मैजिक वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है । वाहन में से एक गोवंश भी बरामद हुआ है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा श्रवण कुमार पुत्र स्वर्गीय राम गति निवासी ग्राम नेगुरा थाना धानापुर जिला चंदौली को दबिस देकर पंचर की दुकान केडरिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध वाद संख्या 100/21 मुकदमा अपराध संख्या 170/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 427 भारतीय दंड विधान थाना व जिला चंदौली पर पंजीकृत था।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज सिंह सहित हेड कांस्टेबल इंद्रजीत प्रजापति सम्मलित रहे।

Arrested Pashu Taskar

इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय गौ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक गोवंश को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 167/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक मैजिक वाहन संख्या UP 65LT2080 से एक गोवंश को बरामद करते हुए अभियुक्त वीरेंद्र यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम उदपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेश कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव तथा कांस्टेबल चंदन कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*