जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने दो गोवंशों के साथ दो पशु तस्करों को दबोचा, चापड़ भी हुआ बरामद

लक्ष्मणगढ़ के रास्ते दो पशु तस्कर एक मैजिक वाहन पर गोवंश को लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि इसकी सूचना पर पुलिस ने  तत्परता दिखाते हुए लक्ष्मणगढ़ से एक मैजिक को पकड़ लिया।
 


एक मैजिक पर लादकर जा रहे थे जानवर

मैजिक पर लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेट

गाजीपुर के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर

चंदौली जिले के चहनिया बलुआ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाए जा रहे अंकुश के क्रम में आज लक्ष्मणगढ़ के समीप एक मैजिक वाहन से 2 पशु के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताते चलें कि लक्ष्मणगढ़ के रास्ते दो पशु तस्कर एक मैजिक वाहन पर गोवंश को लादकर वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि इसकी सूचना पर पुलिस ने  तत्परता दिखाते हुए लक्ष्मणगढ़ से एक मैजिक को पकड़ लिया। मौजिक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था। उस पर लदे 2 गोवंश को भी बरामद किया और उसमें बैठे दो पशु तस्करों को भी धर दबोचा।

 Arrested Pashu Taskar

पुलिस ने उनके पास से एक चापड़ बरामद किया है।  बरामदगी के आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत संजय बेनवंशीय पुत्र दशरथ बेनवंशीय, निवासी ग्राम नारायणपुर ककराही दौलतपुर गाज़ीपुर और धर्मेंद्र कुमार पुत्र मुसाफिर राम, निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

इस गिरफ्तार करने वाली टीम में कैलाश नाथ सिंह, मनीष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*