बलुआ पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, गाजीपुर से जानवर लेकर जा रहा था बंगाल

बलुआ पुलिस टीम ने किया कमाल
1 टाटा योद्धा पिकअप वाहन सहित 12 जानवरों को किया बरामद
गाजीपुर का तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 1 टाटा योद्धा पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे कुल 12 राशि गोवंश बरामद करते हुए 1 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गाजीपुर का रहने वाला है । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप टाटा योद्धा वाहन सं0-UP61AT9244 में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे कुल 12 राशि गोवंश बरामद व शातिर तस्कर अविनाश कुमार पुत्र शिवसरन राम निवासी ग्राम पचारा थाना रामपुर मांझा जिला गाजीपुर उम्र 23 वर्ष को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-78/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 325 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बहरियाबाद जनपद गाजीपुर से गोवंशों को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे वहाँ यह अच्छे दामों में बिक जाते हैं।
इस दौरान गिरफ्तारी वह बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार मिश्र, अपराध निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक जमलुद्दीन खान, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल शिशिर यादव, कांस्टेबल राजेश सरोज सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*