नाबालिग को भगाकर से रेप करने वाले को बलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये है मामला
चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। जिसके विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह तथा मय हमराहीयान की टीम अपने कार्य में मामूर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बलुआ थाना पर 17-8-2021 को पंजीकृत नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार के संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 0198/21धारा 376(D)/363/323/506IPS/5(G)/6 पास्को एक्ट का अभियुक्त चहनिया चौराहे से मुगलसराय जाने वाली सड़क चौराहे पर मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। यदि आप जल्दी करें तो उस अभियुक्त को पकड़ सकते हैं।
इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्त गणों को योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म को कबूल कियाऔर अपनी की गई गलती की माफी मांगने लगे ।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सुधीर राय पुत्र श्यामनारायण राय तथा प्रद्युम्न राय उर्फ़ आकाश पुत्र प्रमोद कुमार राय उर्फ राजबली राय निवासीगण ग्राम हेमनापुर रमौली थाना बलुआ जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, कांस्टेबल श्याम कुमार सिंह, री कांस्टेबल सुधांशु उपाध्याय सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*