खुशबू किन्नर के घर बम धमाका करने वाले 3 गिरफ्तार, स्कार्पियो से भागते समय दबोचे गए बदमाश
चंदौली के बलुआ में खुशबू किन्नर के घर को बम से उड़ाने की कोशिश करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में विस्फोटक और स्कार्पियो के साथ पकड़े गए इन आरोपियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। जानिए क्या था पूरा मामला।
बलुआ के मोहरगंज में किन्नर आवास पर बम विस्फोट
तिरगांवा गांव के पास स्कार्पियो सवार आरोपी गिरफ्तार
वारदात के समय घर में मौजूद थे 15 किन्नर
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज
चंदौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक किन्नर के आवास पर बम विस्फोट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई बलुआ थाना पुलिस द्वारा तिरगांवा गांव के समीप की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और घटना में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
मोहरगंज में आधी रात को हुआ था धमाका
जानकारी के अनुसार, बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज इलाके में खुशबू नामक किन्नर अपना मकान बनवाकर रहती है। इस आवास में उनके साथ लगभग एक दर्जन से अधिक साथी भी निवास करते हैं। बीते रविवार की रात, जब घर के भीतर करीब 15 की संख्या में किन्नर सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने मकान के पिछले हिस्से को निशाना बनाते हुए शक्तिशाली बम विस्फोट कर दिया।
इस धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान के पीछे की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में वहां सो रहे तीन किन्नर घायल हो गए थे। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और सभी किन्नरों ने डर के मारे घर खाली कर दिया था।
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी
घटना के बाद खुशबू किन्नर की तहरीर पर बलुआ पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी गाजीपुर भागने की फिराक में हैं और एक सफेद स्कार्पियो से तिरगांवा गांव के रास्ते निकल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिरगांवा गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान वाहन से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:--
मनोज कुमार (निवासी: सराय गांव)
विशाल उर्फ शालू (निवासी: सराय गांव)
मनीष (निवासी: गोबरक्षा, जिला भभुआ, बिहार)
विधिक कार्रवाई में जुटी है पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। इस सफल ऑपरेशन में उपनिरीक्षक सुबाष कुमार गौतम, सिपाही राजबहादुर सरोज, अनुराग गुप्ता और अल्ताफ अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले के अन्य पहलुओं और पुरानी रंजिश की भी जांच कर रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







