बलुआ पुलिस ने 3 शातिर युवकों को अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार
सैदपुर गंगा पुल के पास तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किए अवैध पिस्टल और तमंचे
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
चंदौली जिले के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस ने बुधवार की दोपहर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सैदपुर गंगा पुल, ग्राम तिरगांवां के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अतुल कुमार की टीम ने दबिश देकर देवत्यागी (24), अनुराग उर्फ पुल्लु (22) और सितलेश उर्फ लालू (21) को पकड़ लिया। तीनों बलुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।
बताते चलें कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 01 देशी पिस्टल, 02 तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, 02 जिन्दा व 02 ब्लैंक कारतूस 12 बोर और 03 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि असलहे उन्हें भुरानी नामक व्यक्ति ने दिए थे, जो कानपुर दुर्गावती, बिहार का रहने वाला है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका एक और साथी बुलबुल नाम का युवक भी अवैध असलहा रखता है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, अमित सिंह, जमीलुद्दीन खान समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






