बलुआ पुलिस ने 2 वारण्टियों को किया गिरफ्तार, कार्रवाई करके भेजा जेल
चंदौली जिले में बलुआ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
बताते चले कि वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में बलुआ पुलिस द्वारा 2 वारण्टियों में सबसे पहले सन्तराम यादव (उम्र 45 वर्ष ) पुत्र वंशलोचन यादव निवासी महड़ौरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली को ग्राम महड़ौरा से पकड़ा। इसके बाद दूसरे वारण्टी विवेक उर्फ टीमी विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी वंशीपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली ग्राम वंशीपुर से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों को पकड़ने के बाद मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल कुमार यादव, फारूक, बृजेश सिंह मौर्य आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*