जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने दबोचे 2 वारंटी, भलेहटा व पक्खोपुर से पकड़े गए आरोपी

दिनांक 27 जनवरी 2024 व 28.01.2024 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियों को उनके घर से  गिरफ्तार किया गया। दोनों को पकड़े जाने के बाद दोनों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  
 

2 वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा

बलुआ थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से पकड़े वारंटी

जानिए क्या है उनके नाम

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से 2 वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 27 व 28 जनवरी को कार्रवाई करके दोनों को अरेस्ट किया गया है। एक की भलेहटा से और दूसरे क पक्खोपुर से अरेस्ट किया गया।

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निर्देशानुसार अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 27 जनवरी 2024 व 28.01.2024 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टियों को उनके घर से  गिरफ्तार किया गया। दोनों को पकड़े जाने के बाद दोनों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

गिरफ्तार वारण्टी का विवरणः-
1. जितेन्द्र कुमार पुत्र जोखू प्रसाद निवासी ग्राम भलेहटा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र सम्बन्धित वि0 वाद सं0 304/2023 अ0सं0-715/20 धारा 138 (ii)( 3)  
2. विरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 सियाराम सिह निवासी ग्राम पक्खोपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित विघुत वाद संख्या 615/2023 अ0सं0-898/20 धारा 135 विधुत अधि0

वारण्टी जितेन्द्र कुमार को ग्राम भलेहटा से और वारण्टी वीरेन्द्र सिंह को ग्राम पक्खोपुर से गिरफ्तार किया गया है।

इनको गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कैलावर उपनिरीक्षक अनिल यादव, चौकी प्रभारी मोहरगंज अमित कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और चन्दन साह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*