न्यायालय के निर्देश पर दो वारंटी अभियुक्त को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली जिले की थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और पुलिस को काफी दिनों से उनकी तलाश थी।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय अधिपत्रों से सम्बन्धित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस द्वारा 02 वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
1.राजेश विश्वकर्मा पुत्र शिवशंकर विश्वकर्मा निवासी ग्राम हेमनापुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 42 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा नंबर -927/16 एनसीआर न0- 8/2016 धारा 323/504 भारतीय दंड विधान
2.मेराज पुत्र स्व0 शमसु उर्फ शमशुद्दीन निवासी ग्राम नैढी थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा नंबर -1239/17 अ0सं0- 133/13 धारा 323/504 भारतीय दंड विधान

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ0 आशीष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक तरूण पाण्डेय,उप निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल पवन बिन्द, कांस्टेबल अल्ताफ अहमद सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*