जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को दबोच कर भेज दिया जेल

बलुआ पुलिस टीम द्वारा राम मुरत पुत्र बीरबल निवासी ग्राम विसापुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था ।
 

चंदौली जिले की बलुआ पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त के विरुद्ध NBW  तथा आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा राम मुरत पुत्र बीरबल निवासी ग्राम विसापुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक  अनिल कुमार यादव तथा हेड कांस्टेबल दिलीप राम सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*