जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने वारंटी चंदन को दबोचा, गिरफ्तार करके भेजा जेल

प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में बलुआ पुलिस ने चंदन पुत्र रामकृत निवासी पुरा पोखरी थाना बलुआ जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया है ।
 

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस ने 1 वारंण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बलुआ के नेतृत्व में बलुआ पुलिस ने चंदन पुत्र रामकृत निवासी पुरा पोखरी थाना बलुआ जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 64/14 धारा 323/504/325/506 भारतीय दंड विधान थाना बलुआ जनपद चंदौली में पंजीकृत था ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार मिश्र, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल रामजी पाण्डेय, कांस्टेबल सुभाष चन्द्र सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*