जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने की 3 लुटेरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, जानिए क्रिमिनल हिस्ट्री

शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता सा0 फुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी पर मुकदमा अपराध संख्या 248/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
 

बनारस के रहने वाले 3 लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस ने भेजा था जेल, अब इन पर लगा गैंगस्टर एक्ट

अपराधियों को जेल में सड़ाने की तैयारी

चंदौली जिले की लगातार एक के बाद एक अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही होती जा रही है। इसी क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर लुटेरों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित हो रहे ऐसे अपराध जिनमें अपराधियों द्वारा नाजायज गैंग बनाकर अपराध किया जा रहा है उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालन के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में थाना बलुआ पर गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सोनहुला स्थित राइस मिल के पास मिल मालिक की पत्नी से 50000/- रुपये की लूट करने वाले अभियुक्तगण 1. शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव सा0 लखरांव (गौराकला) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, 2.सदस्य-  गुलशन उर्फ विशाल यादव पुत्र विपिन यादव सा0 फुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, 3. सदस्य-, शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता सा0 फुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी पर मुकदमा अपराध संख्या 248/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।

नाम पता एवं आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
गैंग लीडर - शाहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव सा0 लखरांव (गौराकला) थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी

गैंगलीडर का अपराधिक इतिहास –

1. मुकदमा अपराध संख्या 248/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
2. मुकदमा अपराध संख्या-  236/23धारा 392/411/34/120बी भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
3.मुकदमा अपराध संख्या - 241/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
4.मुकदमा अपराध संख्या 365/23 धारा 393/323/504 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
5.मुकदमा अपराध संख्या 421/23 धारा 504/506 भादवि0 थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
6.मुकदमा अपराध संख्या 489/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
7.मुकदमा अपराध संख्या 511/23 धारा 323/504 भादवि थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।

सदस्य अभियुक्त- 1.सदस्य-  गुलशन उर्फ विशाल यादव पुत्र विपिन यादव सा0 फुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, 2.सदस्य-, शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता सा0 फुलपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी

1-मुकदमा अपराध संख्या-  236/23धारा 392/411/34/120बी भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
2-मुकदमा अपराध संख्या- 248/23 धारा यूपी 3(1)गैगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*