बलुआ पुलिस को देख शराब से भरी वैगनआर छोड़ भागा तस्कर, 40 लीटर से अधिक माल बरामद।
चंदौली की बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लावारिस वैगनआर कार से 40.8 लीटर अवैध देशी शराब और बीयर बरामद की है। पुलिस टीम को देख तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बलुआ पुलिस ने महुअरिया गांव के पास पकड़ी अवैध शराब
झारखंड नंबर की सफेद वैगनआर कार से तस्करी का खुलासा
कार से कुल 40.8 लीटर अवैध शराब और बीयर बरामद
पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर भागा चालक
आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
चंदौली जिले में अवैध शराब की तस्करी और मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों का असर दिखने लगा है। इसी क्रम में बलुआ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, पुलिस टीम को देखकर तस्कर वाहन छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा।
महुअरिया गांव के पास हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। उपनिरीक्षक राजेश सिंह अपनी टीम के साथ पपौरा बाजार से होते हुए कैलावर चौकी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान महुअरिया गांव के पास सड़क पर सामने से आती एक सफेद रंग की वैगनआर कार (JH10BU6416) दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी देख तस्कर घबरा गया और कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की ओर भाग निकला।
कार की तलाशी में मिला अवैध जखीरा
संदेह होने पर जब पुलिस टीम ने लावारिस हाल में खड़ी कार की तलाशी ली, तो उसके भीतर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। कार की पिछली सीट और डिग्गी से एक बोरी में रखे 144 पैकेट (टेट्रा पैक) ब्लू लाइम अवैध देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 28.8 लीटर है। इसके अलावा एक पेटी से किंगफिशर बीयर के 24 केन बरामद हुए, जिनकी कुल मात्रा 12 लीटर है। पुलिस ने कुल 40.8 लीटर अवैध शराब और बीयर के साथ वैगनआर कार को कब्जे में ले लिया है।
मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
इस बरामदगी के आधार पर बलुआ थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ मु0अ0सं0 15/2026 के तहत धारा 60/63 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक और फरार तस्कर की पहचान करने में जुटी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, चौकी प्रभारी राजेश सिंह, उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव सहित पूरी टीम की सक्रिय भूमिका रही।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






