जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक चोरी की फरियाद पर दरोगा जी बोले : पहले खुद खोजो, फिर 3 दिन बाद आना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में प्राइवेंट फाइनेंस कमर्शियल बैंक कर्मी की मकान के अन्दर चैनल से गुरुवार की रात को बाइक चोरी हो गयी। पहले भुक्तभोगी ने काफी तलाश की और बाइक न मिलने पर शुक्रवार की दोपहर को थाने में लिखित तहरीर देने की कोशिश की तो यह कहकर
 
बाइक चोरी की फरियाद पर दरोगा जी बोले : पहले खुद खोजो, फिर 3 दिन बाद आना

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में प्राइवेंट फाइनेंस कमर्शियल बैंक कर्मी की मकान के अन्दर चैनल से गुरुवार की रात को बाइक चोरी हो गयी। पहले भुक्तभोगी ने काफी तलाश की और बाइक न मिलने पर शुक्रवार की दोपहर को थाने में लिखित तहरीर देने की कोशिश की तो यह कहकर भगा दिया कि तीन दिन बाद आना।

चहनियां कस्बा में संजय सिंह के मकान में भक्क्सी दिलदारनगर गाजीपुर के रहने वाले राधेश्याम कुशवाहा किराये पर रहते हैं । वे एक प्राईवेट फाइनेंस कमर्शियल बैंक में नौकरी करते हैं । रात को अपनी बाइक चैनल के अंदर खड़ा किये थे । देर रात चोरों ने चैनल के अंदर से बाइक चोरी कर ली । सुबह काफी इधर उधर तलाश किया ।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को जब थाने पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुचे तो पुलिस ने यह कहकर भगा दिया कि तीन दिन बाद आना । भुक्तभोगी ने लिखित तहरीर बलुआ थाने पर दे दी है ।

आपको बता दें कि इसके पूर्व 3 दिसम्बर को भी यूनियन बैंक से बिशुपुर निवासी रोहित प्रसाद की बाइक चोरी हो गयी थी । लगातार बाइक चोरियो से ग्रामीण दहशत में है । वही शिकायत कर्ता ने कहा कि परेशानी को जब बताने के लिये प्रथम सूचना देने जब पहुंचे तो थाने से यह कर लौटा दिया गया कि पहले आप खुद खोज लें फिर दो तीन दिन बाद में आना ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*