25 हजार के इनामी को पकड़ नहीं पायी बलुआ पुलिस, बदमाश रामू गुप्ता ने कोर्ट में किया सरेंडर

दौलतपुर नहर के पास लूट का दर्ज था मामला
2 घटनाओं में चल रहा था वांछित
पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
नवंबर के महीने में बलुआ थाना क्षेत्र के दौलतपुर नहर के पास एक फॉर्च्यूनर सवार अभिषेक सिंह के साथ कोई मारपीट और पिस्तौल लूट लेने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश रामू गुप्ता को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही, लेकिन पुलिस के सारे सुरक्षा तंत्र को भेदते हुए उसने गुरुवार को कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया और बलुआ पुलिस हाथ मलती रही।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा रामू गुप्ता पर पुलिस टीम के साथ भी मारपीट के मामले में तलाश थी। इसलिए पुलिस ने उसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया था। बलुआ पुलिस काफी दिनों से उसकी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी। लेकिन खुद पकड़ने में नाकाम रही।
जानकारी में बताया जा रहा है कि 21 नवंबर 2024 को डेरवां कला निवासी अभिषेक सिंह ने बलुआ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि जब वह आजमगढ़ से लौट रहे थे तो दौलतपुर नहर के पास तीन अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की थी और उनके लाइसेंस की पिस्तौल तथा गाड़ी में मौजूद अन्य सामान लूट लिए थे। इस मामले में बलुआ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था।

वैसे भी बलुआ पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त विकास सिंह और अभिषेक सिंह तथा अभय सिंह को कोर्ट से डिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर तीरगांवां बैरियर के पास गंगा नदी की ओर से जाने वाली कच्चे रास्ते से पिस्तौल भी बरामद कर ली थी। लेकिन घटना में वांछित चल रहे रामू गुप्ता को पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बलुआ थाने में तैनात एक आरक्षी कुलभूषण सरोज ने भी उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था कि रामू गुप्ता के द्वारा बलुआ चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान उसके साथ मारपीट की गई थी। उसी दौरान रामू गुप्ता बिना नंबर प्लेट की बाइक से अपने तीन साथियों के साथ चौराहे से गुजर रहा था, जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोक कर पूछताछ की तो वह पुलिस वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा।
इसीलिए पुलिस ने उसके ऊपर पहले 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था, लेकिन दूसरी घटना के बाद इसका इनाम बढ़कर 25 हजार कर दिया गया था। इनाम बढ़ाने के बावजूद भी पुलिस की टीम इसे अपने सूचना तंत्र के जरिए पकड़ नहीं पायी और उसका फायदा उठाकर उसने आज कोर्ट में अपने आप को सरेंडर कर दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*