बबुरी पुलिस ने एक अभियुक्त को 20 किलो अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल
बबुरी पुलिस को मिली कामयाबी
20 किलो अवैध गांजा के साथ बनारसी राजभर गिरफ्तार
बिहार का रहने वाला है तस्कर
चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की जा रही सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1 अभियुक्त को 20.100 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन मे मादक पदार्थ एवं गाँजा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में ग्राम भभुआर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस चेकिंग के दौरान अभियुक्त बनारसी राजभर पुत्र राम जनम राजभर निवासी ग्राम भगन्दा थाना चैनपुर जिला भभुआ बिहार उम्र 60 वर्ष को मय एक प्लास्टिक की सफेद हरी, पीली बोरी में कुल 20 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा के साथ ग्राम भभुआर पुलिया के पास से आज गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या 61/2024 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अवधेश नरायन, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल प्रेमचन्द्र दूबे सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*