जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चलती ट्रेन से बैंक मैनेजर राजेश यादव का बैग लेकर भाग गया उचक्का

पीडीडीयू नगर स्थित स्थानीय रेल मंडल के गया रेलवे स्टेशन के समीप बृहस्पतिवार की रात एक उचक्का नगर निवासी राजेश सिंह यादव का बैग लेकर भाग गया।
 

बैंक मैनेजर का बैग लेकर भागा उचक्का

बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद उच्चका 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित स्थानीय रेल मंडल के गया रेलवे स्टेशन के समीप बृहस्पतिवार की रात एक उचक्का नगर निवासी राजेश सिंह यादव का बैग लेकर भाग गया। राजेश यादव झारखंड के कोडरमा में बैंक प्रबंधक हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कोडरमा में दर्ज कराई है। 


बताते चलें कि नगर निवासी राजेश यादव बृहस्पतिवार की रात गंगा सतलज एक्सप्रेस में सवार होकर कोडरमा के लिए चले थे। राजेश के अनुसार रात में लगभग एक बजे ट्रेन गया स्टेशन से खुली थी। इसी बीच एक उचक्का उनके सिर के नीचे से बैग खींच कर भाग निकला। जब तक राजेश शोर मचाते और यात्री उसे पकड़ते उचक्का चलती ट्रेन से कूद गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*