धानापुर में बैंक मित्र से दिनदहाड़े 53 हजार की लूट, घायल भुवनेश्वर कुशवाहा अस्पताल में भर्ती
धानापुर इलाके में सकरारी गांव के चौराहे की घटना
हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा कैश
स्कूटी से आए थे दो बदमाश
छानबीन करने में जुटी है पुलिस
चंदौली जिले के धानापुर इलाके में सकरारी गांव के चौराहे के समीप हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंक मित्र से 53 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। इस दौरान बदमाशों ने उनको धक्का देकर गाड़ी से गिरा दिया, जिससे उनकी हाथ में चोट आई। इसके बाद बदमाश पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि धानापुर थाना क्षेत्र के नवली गांव के रहने वाले बैंकमित्र भुवनेश्वर कुशवाहा शनिवार की दोपहर धानापुर के यूबीआई बैंक की शाखा से 53 हजार निकालकर घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने पैसे को अपने झोले में रखा था। जैसे ही वह सकरारी गांव के समीप पहुंचे, तभी स्कूटी से आए बदमाशों ने उनको धक्का मारकर गिरा दिया और उनके जमीन पर गिरते हैं उनका हाथ फैक्चर हो गया है। इसके बाद मौका मिलते ही बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना के आधे घंटे बाद मामले की सूचना पीड़ित के द्वारा दी गयी है, जिसके बाद घायल को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा लगाने की कोशिश कर रही है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा है कि बदमाशों ने धक्का देकर बैंक मित्र को गिराने के बाद उनके पास से ₹53000 लूटे हैं। इस मामले में किसी भी प्रकार की फायरिंग की सूचना नहीं है। फिर भी घटना की छानबीन करते हुए अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*