अमावल गांव का जिला बदर बताशा राजभर हो गया अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अमावल गांव के जिला बदर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि पकड़े गए आरोपित पर जिला बदर की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद भी घर रहकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था।
कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अमावल गांव निवासी जिला बदर बताशा राजभर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बताशा राजभर को संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस बाबत कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि अमावल गांव का बताशा राजभर वर्ष 2012-15 में विभिन्न धारा में वांछित है। वर्ष 2018 में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। बीते 28 अगस्त 2019 में अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर की कार्रवाई करते हुए जनपद की सीमा से बाहर रखने का निर्देश दिया गया। इसके बावजूद अभियुक्त गांव पर रह रहा था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*