भोजपुरी फिल्मों का गायक निकला चोरों का सरदार, पांच चोरों के साथ हुआ गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में चोरों का सरगना एक भोजपुरी गायक ही निकला है। चोरी का शौक भी अजीब है, वह जिसकी आवाज के सब मुरीद हैं.. वह भी चोरों का गिरोह संचालित करते मिला तो पुलिस भी हैरान रह गई। मामला चंदौली जिले का है जहां पर चोरों के गिरोह से लोग काफी परेशान थे। मामले की पड़ताल की गई तो चोरों का सरगना एक भोजपुरी गायक ही निकला।
चंदौली जिले के लोगों को विश्वास शायद न हो कि फिल्मों में जिसकी मधुर आवाज वह सुन रहे हैं, वह नकबजनों और चोरों के गिरोह का सरदार है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पीडीडीयू नगर के भूपौली रोड से भोजपुरी फिल्मों के उभरते गायक सत्येंद्र सेठ समेत पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। भोजपुरी गायक सत्येंद्र सेठ ही चोर गिरोह का सरदार निकला।
भोजपुरी गायक के नेतृत्व में गिरोह ने जनपद सहित आसपास के इलाके में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उनके पास से पुलिस को तमंचा कारतूस और भारी मात्रा में चोरी किये गए गहने बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर अपराधियों के बारे में जानकारी दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*