बिहार में बेचने के लिए हर रोज जाती शराब, आबकारी एक्ट के तहत भेजा जेल
बार्डर के बार ले जाकर बेचते हैं शराब
दो तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से किया गिरफ्तार
इलिया पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने मालदह नहर तथा समदा नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान भीम बिंद तथा सिंहासन बिंद नामक तस्कर को 40-40 शीशी ब्लूलाइम देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि इलिया पुलिस बिहार बॉर्डर की सीमा पर गौ तस्करों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच एक-एक व्यक्ति बोरा तथा झोला में भरकर कुछ लेकर मालदह पुल तथा समदा पुल के रास्ते से बिहार की तरफ जाता दिखाई दिये। जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो बोरे तथा झोले में 40-40 शीशी ब्लू लाइन देशी शराब पाई गई। जिस पर तस्कर भीम बिंद तथा सिंहासन बिंद को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि बिहार में तस्करी के लिए शराब ले जा रहे कैमूर जिला के चांद थाना अंतर्गत लोहदन गांव के भीम बिंद तथा कौवाठोर गांव के सिंहासन बिंद को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक राम सिंह, कांस्टेबल रमेश यादव, मोतीलाल मौर्या, धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*