धरने में आए थे चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री, चोरी हो गयी मोटर साइकिल
पूर्व महामंत्री संतोष कुमार चौरसिया की मोटरसाइकिल गायब
पैशन प्रो मोटरसाइकिल धरना स्थल के पास से गायब
सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है बाइक चोर
चंदौली जिला मुख्यालय पर अपने आवश्यक कार्य से आए चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संतोष कुमार चौरसिया की मोटरसाइकिल चंदौली कचहरी परिसर के आसपास से गायब हो गई है, जिसके बारे में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ अपने शिकायत का प्रार्थना पत्र चंदौली कोतवाली में दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
अधिवक्ताओं के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि चकिया बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संतोष कुमार चौरसिया चंदौली जिले में अधिवक्ताओं के चल रहे हैं आंदोलन में सहयोग देने के साथ-साथ अन्य किसी कार्य बस जिला मुख्यालय पर आए थे। उन्होंने अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल धरना स्थल के पास खड़ी करके जब कचहरी में गए और कुछ देर बाद वहां से वापस लौटे तो वहां से मोटरसाइकिल गायब मिली। सीसी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल को चोरी करके ले जा रहा है।
इसके बाद अधिवक्तागण अपनी शिकायत लेकर चंदौली कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जल्द से जल्द मोटरसाइकिल बरामद करने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*