मुगलसराय पुलिस ने पकड़ा मोटर साइकिल चोर, सीसीटीवी फुटेज के आधार गिरफ्तारी
आपरेशन त्रिनेत्र के जरिए मिली सफलता
डांडी इलाके की थी मोटरसाइकिल की चोरी
ऐसे किया गया चोर को गिरफ्तार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 22 अगस्त को दांडी के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर चंधासी मंडी के पास है।
उक्त सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चन्धासी से गुरुवार को रात 9 बजे उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर से मुकदमा अपराध संख्या 282/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित बाईक UP67H4978 को चुराकर 10000 में बेचने के बाद बचे 2000/- रुपये बरामद कर किया गया।
पकड़े गए बाइक चोर का नाम जयप्रकाश गौड़ उर्फ मक्खन पुत्र स्वर्गीय जीउत निवासी ग्राम नींबूपुर थाना अलीनगर है। इसको पकड़े जाने के बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पकड़े गए चोर ने कहा कि 22 अगस्त को नैथरा पेट्रोल पम्प डांडी के पास एक व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल UP67H4978 खड़ी कर कुछ ही दूरी पर जाने के दौरान उक्त वाहन की चोरी की शिकायत मिलने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी की गई तथा चोरी की घटना का अनावरण करने में सफलता पायी।
इसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय उपनिरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सिपाही विवेक यादव व बृजेश कुशवाहा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*