जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार ​​​​​​​

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार चेरो पुत्र रामविलास चेरो, निवासी बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
 

चकरघट्टा पुलिस ने की तेज़ी से कार्रवाई

24 घंटे के भीतर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

अनिल कुमार चेरो को पुलिस ने दबोचा

चंदौली जिले की चकरघट्टा पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और इस संबंध में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई 2025 को वादी रामअवध उर्फ परमोध वियार, निवासी तेलंग, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ने थाना चकरघट्टा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स (वाहन संख्या UP 64 R 2318) बरवाडीह बाजार से चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 35/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।

इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के निर्देशन में थानाध्यक्ष चकरघट्टा की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने उसी दिन चेकिंग के दौरान बरवाडीह बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिल कुमार चेरो पुत्र रामविलास चेरो, निवासी बजरडीहा, थाना चकरघट्टा, जनपद चन्दौली, उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

इस सफलता में उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल बसंत यादव एवं आनंद कुमार मौर्य की अहम भूमिका रही। चकरघट्टा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति भरोसा और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*