जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को किया गिरफ्तार

शुक्रवार सुबह लगभग 09:30 बजे बबुरा खुर्द पुलिया के पास से अभियुक्त दशमी राम पुत्र बचाऊ राम, निवासी लोकुआ बहादुरपुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली (उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
 

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया आरोपी

बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा था अभियुक्त

धानापुर निवासी दशमी राम निकला शातिर चोर

चंदौली जिले के थाना धीना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने स्वाट/सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह लगभग 09:30 बजे बबुरा खुर्द पुलिया के पास से अभियुक्त दशमी राम पुत्र बचाऊ राम, निवासी लोकुआ बहादुरपुर, थाना धानापुर, जनपद चंदौली (उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

बताते चलें कि पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, रजिस्ट्रेशन नंबर UP65CX2048) बरामद की। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह बाइक अगस्त 2025 में ग्राम भैसा खुर्द के सिवान से चोरी की थी और नंबर प्लेट हटाकर इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था। चोरी की गई मोटरसाइकिल आवेदक ज्ञानचंद उपाध्याय की थी, जिन्होंने 09 अगस्त 2025 को थाना धीना पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले में पूर्व में मुक़दमा अपराध संख्या 89/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत था, जिसमें अब धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव तथा कांस्टेबल बबलू कुमार शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफलता के लिए सराहा और निर्देश दिया कि चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त और चेकिंग को और सख्त किया जाए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*