जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कोतवाली पुलिस ने दबोचे 5 बाइक चोर, पुलिस ने किया गैंग का खुलासा

 कडाई से पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा जनपद चन्दौली जनपद वाराणसी में करीब 50 से ज्यादा मोटर साइकिल की चोरी की गयी है। हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । मै मोटर साइकिल चोरी कर विक्री के लिये रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देते है।
 

 चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ शातिर चोर अरेस्ट

अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा

5 गैंग मेंबर गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने  अंतर्जनपदीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 5 सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कुल 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं चंदौली पुलिस इन वाहनों की जांच कर उनके वाहन स्वामियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Bike lifter gang arrest

पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सदर , क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में थाना चन्दौली क्षेत्र में होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग किया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान ही पुलिस वालो को देखकर एक सन्दिग्ध व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल घुमा कर भागना चाहा कि तभी कचहरी के पास बबुरी रोड पर सड़क के किनारे बने नाले में मोटर साइकिल का अगला पहिया फंस जाने के कारण वाहन सहित गिर पड़ा, जिसे मौके पर पकड़ लिया गया एवं पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह पुत्र श्यामजी नि. नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया जिसके पास से दो अदद मोटर साइकिल की मास्टर चाभी तलाशी के दौरान मिली व चोरी की एक अदद मोटर साइकिल फर्जी नम्बर प्लेट के साथ बरामद हुयी।

 कडाई से पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा जनपद चन्दौली जनपद वाराणसी में करीब 50 से ज्यादा मोटर साइकिल की चोरी की गयी है। हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । मै मोटर साइकिल चोरी कर विक्री के लिये रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देते है। यह दोनों लोग मोटर साइकिल को परिश्रम यादव व मुकेश यादव जो दोनो मित्री है उनको देते है यह लोग वाहनों के अलग अलग पार्ट्स निकालकर पुराने वाहनो में लगा कर विक्री करते है  और चोरी की मोटर साइकिलो का चेचिस नं0 व फ्रेम दिलीप गुप्ता कबाडी को दे देते है। वह वाहनों के चेचिस नं. की कटिंग कर कबाड में बिक्री कर देता है। प्रति वाहन मुझे 3500/- रुपये मिलते है। जिसमें 1500 मेरे व 2000 बृजेश और रमेश गुप्ता को मिलता है। शेष लाभ मुकेश व परिश्रम व दिलीप गुप्ता को मिलता है। 

Bike lifter gang arrest

अभियुक्त के निशादेही पर जनपद वाराणसी से अलग अलग स्थानों से 09 वाहन बरामद कर 04 अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0074/23 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि थाना चन्दौली पर पंजीकृत किया गया।

Bike lifter gang arrest

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.    सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह पुत्र श्यामजी नि0 नई बस्ती पाण्डेयपुर थान कैण्ट वाराणसी 
2.    मुकेश यादव पुत्र नत्थू यादव नि0 चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 
3.    परिश्रम यादव उर्फ परशु यादव पुत्र नत्थू यादव नि0 चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 
4.    बृजेश कुमार पुत्र निहोरी लाल नि0 सलारपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 
5.    दिलीप गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता नि0 चाँदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 
विवरण बरामदगीः- गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पास से चोरी के कुल 10 अदद वाहन बरामद हुये जिनका विवरण निम्न है—
1.    बरामद वाहन हीरो स्पेलेण्डर प्लस पर मौजूद रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 Z 1754 इन्जन नं0 04C15M45788 व चेचिस नं0 04C16C23664 जिसका मौके पर भौतिक सत्यापन किया गया तो चेचिस नं0 MBHAR072HHF1333 व इन्जन नं0 HA10AGHHF17914 सही है ।
2.    बरामद वाहन हीरो सुपर स्पेलेण्डर जिस पर नम्बर प्लेट नही है चेचिस नं0 MBLJA05EWG9J09907 व इन्जन नं0 JA05ECG9J50164 पाया गया जिसका सत्यापन किया गया तो रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 CM 1752 पाया गया एवं चेचिस नं0 इन्जन नं0 का मिलान किया गया तो सही पाया गया ।
3.    बरामद वाहन हीरो सुपर स्पेलेण्डर चेचिस नं0 MBLJARO37H9E51467 इन्जन नं0 JA05ECG9F25995 रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 CS 5243 पाया गया व ई चालान एप्प से चेचिस नं0 डालकर चेक किया गया तो इन्जन नं0 JA05EGH9E51906 पाया गया ।
4.    बरामद वाहन हीरो स्पेलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 मौजूद नही है व चेचिस नं0 MBLHA10ASDHB86257 इन्जन नं0 HA10EJCHL02494 पाया गया जिसका मोबाइल एप्प से ई चालान से चेक किया गया तो इन्जन नं0 HA10ELDHB52770 व रजिस्ट्रेशन नं0 UP67 K 0233 पाया गया ।
5.    बरामद वाहन हीरो सुपर स्पेलेण्डर जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 65 सीसी 0198 चेचिस नं0 MBLJA05EMF9J10681 इन्जन नं0 JA05CG9G31052 पाया गया जिसका मोबाइल के इ चालान एप्प से चेचिस नं0 डालकर चेक किया गया तो इन्जन नं0 JA5ECF9J06255 पाया गया ।
6.    बरामद वाहन हीरो स्पेलेण्डर प्लस चेचिस नं0 मिटा दिया गया है नम्बर प्लेट अपठनीय बनाया गया है व इन्जन नं0 पर HA10AGHHE40563 अंकित है जिससे भौतिक सत्यापन से वाहन के विषय मे सही जानकारी नही हो पा रही है।
7.    बरामद वाहन हीरो सुपर स्पेलेण्डर चेचिस नं0 MBLJA05EGA9H089 इन्जन नं0 JA05EGJGG00321 रजिस्ट्रेशन नं0 महाराष्ट्र 30 वाई 7624 पाया गया जिसका कोई रिकार्ड इ चालान एप्प पर प्रदर्शित नही हो रहा है।
8.    बरामद वाहन टीवीएस अपाचे सफेद रंग चेचिस नं0 MD634CE45K2P01440 इन्जन नं0 CE4PK2X015362 रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 DR 3526 मौजूद था जिसे मोबाइल इ चालन एप्प से चेचिस नं0 डालकर चेक किया गया को रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 DS 6947 होना पाया गया ।
9.    बरामद वाहन हीरो सुपर स्पेलेण्डर चेचिस नं0 MBLJAR039H9M39222 व इन्जन नं0 JA05EGHGM38578 रजिस्ट्रेशन नं0 मौजूद नही था । जिसका इ चालान मोबाइल एप्प से चेचिस नं0 डालकर चेक किया गया तो पाया कि रजिस्ट्रेशन नं0 UP65 CY 5865 पाया गया ।
10.    बरामद वाहन हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोडिफाइ किया हुआ चेचिस नं0 MBLHA10AMCHF59238 इन्जन नं0 HA10EJCHF56514 नम्बर प्लेट मौजूद नही पाया गया जिसका इ चालान मोबाइल एप्प से चेचिस नं0 डालकर चेक किया गया तो UP67 J 2858 पाया गया ।
11.    मोटर साइकिल की दो अदद मास्टर चाभी ।
शेष बरामदगी व गिरफ्तारीः- रमेश गुप्ता पता अज्ञात व अवनीश सिंह पता अज्ञात व अज्ञात कई व्यक्ति।
गिरफ्तारी का स्थानः- कचहरी के पास, बबुरी रोड थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
आपराधिक इतिहासः-  74/23 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली ।
नोट:- गिरफ्तार अभियुक्तों के पूर्व का आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जांच प्रचलित है। 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.    राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली, जनपद चन्दौली ।
2.    उ0नि0 रावेन्द्र सिंह 
3.    उ0नि0 रामदरश यादव
4.    हे0का0 बन्टी सिंह
5.    हे0का0 अशोक सिंह
6.    का0 सुशील कुमार सिंह
7.    का0 सैयद वाजिद अली खां
8.    का0 चन्द्रशेखर
9.    का0 देवेश मौर्या
10.    का0 चन्दन वर्मा
11.    का0 रामआशीष
12.    पीआरडी अलाउद्दीन

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*