जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बालिग होते ही मोटरसाइकिलों की चोरी करने लगा हीरामन, 3 गाड़ियां हुयीं बरामद

चकरघट्टा थाना पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 23/2023 दर्ज किया गया है और उसके ऊपर 411/ 413/ 414 धाराएं लगाई गयी हैं। पुलिस ने आरोपी को कागजी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।
 

चकरघट्टा  पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर

चोरी की तीन  मोटरसाइकिलें बरामद

हीरामन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
 

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील थाना चकरघट्टा में पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ तिवारीपुर बाजार पुलिया के पास से गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। यह लड़का कम उम्र से ही मोटरसाइकिलों की चोरी में जुट गया है। केवल 19 साल की उम्र में इसने कई चोरी की मोटरसाइकिलें अपने पास रखीं हैं।

Bike Lifter Hiraman Arrested

चकरघट्टा थाना पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण कुमार पुत्र स्व. श्यामसुंदर राम मूल रूप से ग्राम जय मोहनी थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली का रहने वाला है और इसकी उम्र करीब 19 वर्ष के आसपास है। यह जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मोटरसाइकिल चोरी के धंधे में जुट गया है। इसको हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में इसके पास से पुलिस ने तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। 

Bike Lifter Hiraman Arrested

चकरघट्टा थाना पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 23/2023 दर्ज किया गया है और उसके ऊपर 411/ 413/ 414 धाराएं लगाई गयी हैं। पुलिस ने आरोपी को कागजी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।

इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजय कुमार यादव, अमरनाथ यादव, चंदन सिंह, सत्यप्रकाश शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*