जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर के बाहर से चोरों ने उड़ाया बाइक, पीड़ित ने लौंदा चौकी पर दी तहरीर

इस दौरान अरुण मिश्रा ने बताया कि रात में घर के बाहर सुपर स्प्लेंडर  बाइक खड़ी करके सोने चले गए। जब सुबह देखा कि नहीं दरवाजे पर से बाइक गायब है। जिसका गाड़ी नंबर UP67X7602 है।आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया।
 

 गंजख्वाजा गांव में घर के सामने से खड़ी बाइक गायब

वाहन चोरियों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र गंजख्वाजा (जन्सो की मडई) गांव में घर के सामने से खड़ी बाइक को रात में चोरों ने गायब कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले में कार्रवाई का आश्वसन दिया है।

आपको बता दें  कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरियों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव में अरुण मिश्रा के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया। इस दौरान अरुण मिश्रा ने बताया कि रात में घर के बाहर सुपर स्प्लेंडर  बाइक खड़ी करके सोने चले गए। जब सुबह देखा कि नहीं दरवाजे पर से बाइक गायब है। जिसका गाड़ी नंबर UP67X7602 है।आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। बहुत छानबीन करने के बाद जब गाड़ी का पता नहीं चला तो लौंदा चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।


इस संबंध में लौंदा चौकी प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा चोरी बाइक की शिकायत की है। इस मामले में जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*