जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शादी ब्याह वाले स्थानों पर भी एक्टिव हुए बाइक चोर, मौका मिलते ही गायब कर रहे गाड़ियां

हिंगुतरगढ़ गांव के रहने वाले कमरुद्दीन अंसारी की मोटरसाइकिल शादी वाले स्थान से गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जो मोटरसाइकिल नहीं मिली तो पीड़ित व्यक्ति ने थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी।
 

हिंगुतरगढ़ गांव के कमरुद्दीन अंसारी का बाइक चोरी

सेंधा मौर्या के लड़की की शादी में देने गए थे निमंत्रण

 निदिलपुर गांव से गायब हो गयी मोटर साइकिल

चंदौली जिले में बाइक चोरों का गैंग तेजी से गाड़ियों को गायब करने का काम कर रहा है। अक्सर कहीं न कहीं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। ताजा घटना धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव के रहने वाले सेंधा मौर्या के लड़की की शादी में निमंत्रण करने गए हिंगुतरगढ़ गांव के रहने वाले कमरुद्दीन अंसारी की मोटरसाइकिल शादी वाले स्थान से भीड़भाड़ के बीच से गायब हो गयी।

बताया जा रहा है कि  हिंगुतरगढ़ गांव के रहने वाले कमरुद्दीन अंसारी की मोटरसाइकिल शादी वाले स्थान से गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी जो मोटरसाइकिल नहीं मिली तो पीड़ित व्यक्ति ने थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी।

 बताया जा रहा है कि  हिंगुतरगढ़ गांव के रहने वाले कमरुद्दीन अंसारी अपनी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर परिवार की आजीविका चलाते हैं। मंगलवार की रात वह अपने एक परिचित सेंधा मौर्य के निदिलगांव में उनकी बेटी की शादी में निमंत्रण करने के लिए गए थे। बाइक बाइक की हैंडल लॉककर जब वह निमंत्रण में पहुंचे और थोड़ी बाद जब वापस आकर देखे तो मौके से उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। किसी व्यक्ति ने हैंडल का लॉक तोड़ कर उसकी बाइक गायब कर दी थी। 


इसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस मौके पर भी आई थी। लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार को जो उनकी मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उन्होंने थाने पर तहरीर देते हुए मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी दी।

 इस मामले में थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और जरूरत के हिसाब से भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*