लुटेरे सर्राफा व्यापारी की बाइक लूटकर हुए फरार, बच गए सोने-चांदी के गहने

क्षेत्र में लूट की घटना से व्यापारियों में है दहशत
एक हफ्ते के अंदर दो घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे अपराधी
पुलिस लगातार दे रही है दबिश
जल्द ही खुलासा करने का कर रही है दावा
चंदौली जिले में चोरी के बाद अब लूट की घटना को अपराधियों द्वारा वखूब अंजाम देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं के पास बिहार के सर्राफा व्यापारी को लुटेरों द्वारा टारगेट बनाकर लूटने का प्रयास किया जा रहा था तभी व्यापारियों ने खुद को बचाने के लिए तरकीब लगायी। वे सोने चांदी के आभूषण से भरे बैक को लेकर पेट्रोल पंप की तरफ भाग गए, लेकिन लुटेरे बाइक लेकर चंपत हो गए।

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो क्षेत्र में हलचल सी मच गई और पुलिस चारों तरफ दबिश देने के कार्य में जुट गयी और जल्द से जल्द खुलासे का दावा करने लगी।
बता दें कि गुरुवार की रात्रि लगभग सर्राफा व्यापारी दुकानदारी करके वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहे थे। तभी लुटेरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि पास में पेट्रोल पंप होने के कारण तुरंत बिहार के दुर्गावती निवासी सर्राफा व्यापारी घनश्याम सेठ व सच्चिदानंद वर्मा कूद कर तुरंत पेट्रोल पंप की तरफ भाग गए, जिससे सोना चांदी से भरा बैग बच गया लेकिन लुटेरे बाइक लेकर चंपत हो गए।

जैसे ही इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को हुई तो पुलिस चारों तरफ नाकेबंदी करके अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूट करने का प्रयास किया गया था, लेकिन दोनों व्यापारी की सूझबूझ के कारण लूट नहीं हो पाई, लेकिन अपराधियों ने उसकी बाइक लूट ली है। जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही चारों तरफ पुलिस नाकेबंदी छानबीन में जुट गई और कुछ लोगों को थाने लाया गया है। जल्द ही इस घटना का अनावरण हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*