ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिवपूजन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बहन की आंख का इलाज कराने की कोशिश कर रहे भाई की दर्दनाक मौत
ऐसे हुआ था सड़क पर एक्सीडेंट
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी बाइक सवार 30 वर्षीय शिवपूजन की गुरुवार को रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर के समीप पड़ाव-रामनगर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी शिवपूजन अपनी बहन राधिका को लेकर रामनगर वन विभाग के समीप लगे नेत्र शिविर में मोतियाबिंद का आपरेशन करवाने के लिए गया था। शिविर में जांच के बाद गुरुवार को ऑपरेशन नहीं हो पाया। इसके बाद शिवपूजन अपनी बहन को उसके ससुराल अहरौरा पहुंचाने के लिए रामनगर की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह कोदोपुर कोल भंडारण के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे राधिका सड़क के किनारे गिर गई। जबकि शिवपूजन व बाइक ट्रक के पहिये में फंस गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। भाई को मृत देख बहन दहाड़े मारकर रोने लगी।
घटना की जानकारी होते ही मृतक की पत्नी सीमा व अन्य परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बेटी शिवानी दो वर्ष है और एक पांच महीने की बच्ची है। घटना की जानकारी होते ही मूतक के मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल रहा। मां शांति देवी रोते रोते बेसुध हो जा रही थी। वही कमाऊ पुत्र की मौत पर मातम छाया रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*