जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस करती रही गस्त, चोरों ने पलक झपकते ही उड़ा दी बाइक

रविवार की देर शाम 8 बजे के लगभग घर के सामने बाइक खड़ा किया था। वहीं पर  कुछ देरे के लिए एक बड़ा डाला वाली ट्रैक्टर खड़ी हुई और जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली वहां से गयी, मौके से बाइक भी गायब हो गयी।
 

शहाबगंज में सक्रिय हैं बाइक लिफ्टर

 आप भी रहिए सावधान

देख लीजिए कैसे गायब हो गयी घर के सामने से गाड़ी

चंदौली जिले के शहाबगंज में एक देशी शराब ठेके के पास खड़ी बाइक को चोरों ने लपक झपकते ही गायब कर दी। चोरों की सक्रियता को देखते हुए पीड़ित ने आसपास खोजबीन करने के बाद अवनीश ने अपनी चोरी हुई बाइक की सूचना पुलिस को देते हुए थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। 

Bike Theft

 बताते चलें कि अवनीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. कामता लाल श्रीवास्तव ग्राम पोस्ट शहाबगंज चकिया चंदौली का रहने वाले हैं। वह कस्बा स्थित अपने मकान के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी की थी, जिसे रविवार की रात 8 बजे के आसपास चोरों ने गायब कर दी। गायब हुयी बाइक सुपर स्पेलेंडर है और उसका ब्लैक कलर है। गाड़ी का नंबर UP67X7359 दर्ज है। अपने दरवाजा के सामने से गाड़ी चोरी होने पर पुलिस को शिकायत की है। 

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम 8 बजे के लगभग घर के सामने बाइक खड़ा किया था। वहीं पर  कुछ देरे के लिए एक बड़ा डाला वाली ट्रैक्टर खड़ी हुई और जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली वहां से गयी, मौके से बाइक भी गायब हो गयी।

काफी खोज करने के बाद भी बाइक का कहीं कोई अता-पता नहीं चला, जिसके बाद पीड़ित ने शहाबगंज थाने पर जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब देखना है कि पुलिस प्रशासन चोरी गयी बाइक को खोजने में कामयाब होती है या मामले में केवल लीपापोती होती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*