जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिंदु गुप्ता की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत, लाश को लेकर उलझी पुलिस

 


चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन के गेट नंबर 73 की रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । शव को लेकर सैयदराजा थाना पुलिस व जीआरपी में सीमा विवाद में उलझा रहा ।  मौके पर सैयदराजा पुलिस व RPF पहुँच चुकी है  ।


बताते चलें कि सैयदराजा स्टेशन के गेट संख्या 73 पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और व्यक्ति की शिनाख्त सैयदराजा नगर पंचायत खोवा मंडी की निवासी बिंदु गुप्ता के रूप में हुई। 


आप को बता दें कि यह घटना जीआरपी व स्थानीय पुलिस केस सीमा विवाद में रेलवे ट्रैक पर हुई है जिसमें 73 नंबर सिग्नल गेट के अंदर होने के कारण सैयदराजा पुलिस का कहना है कि यह जीआरपी पुलिस का मामला है।


 अब देखना है कि इस शव को किसके द्वारा अपने कब्जे में लिया जाता है और कब तक इस मामले में कार्यवाही की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*