जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ पुलिस ने 4 दिन में बरामद कर ली चोरी गयी बाइक, विजेंद्र यादव निकला शातिर चोर

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
 

अमरनाथ यादव लिखायी थी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट

बलुआ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद

सीसीटीवी के जरिए हो गयी थी शातिर चोर की पहचान 

चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे चोरों के खिलाफ अभियान में बलुआ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह बाइक बलुआ बाजार से चोरी हो गयी थी।

जानिए क्या है पूरा मामला
बलुआ थाना क्षेत्र के राघे के मड़ई पुरा निवासी अमरनाथ यादव की मोटरसाइकिल बीते 5 सितंबर, 2025 की रात को बलुआ बाजार से चोरी हो गई थी। पीड़ित ने जब सीसीटीवी फुटेज की जाँच की, तो पता चला कि यह चोरी विजेंद्र यादव नाम के व्यक्ति ने की है। अमरनाथ यादव की तहरीर पर बलुआ थाने में मु.अ.सं. 217/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

ऐसे चोर को दबोचा
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 8 सितंबर, 2025 को टेढ़ी पुलिया, ग्राम सराय के पास से आरोपी विजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी उम्र लगभग 44 वर्ष है और वह बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गाँव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (वाहन संख्या CG16ZE0734) भी बरामद कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के अलावा उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह और अमरनाथ साहनी, और कांस्टेबल रोहित यादव भी शामिल थे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*