सैयदराजा थाना क्षेत्र में कुएं की विवाद में खूनी संघर्ष, हमला कर काट डाली नाक
सैयदराजा इलाके में कुआं घेरने का विवाद
फावड़े के हमले में कटी एक की नाक
गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना क्षेत्र में कुएं की विवाद में खूनी संघर्ष हो गया है, जिसमें एक पक्ष में दूसरे पक्ष के ऊपर फावड़े से वार कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की नाक काटकर दो भागों में बंट गई है।
मामला सैयदराजा थाने क्षेत्र के बेदहां गांव का बताया जा रहा है, जिसमें कुआं घेरने के विवाद में एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर फावड़े से हमला कर दिया, जिसमें नीरज नाम की व्यक्ति की नाक कट गई।
नाक कटने के बाद नीरज लहूलुहान हो गया। उसको तत्काल लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पातल के डॉक्टरों में ने तत्काल उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*