महिला का वीडियो बनाने से रोका तो फेंक दिया खौलता हुआ तेल, जानें पूरा मामला
बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार की घटना
युवती के ऊपर कड़ाही का खौलता हुआ तेल फेंका
मामले में 2 लोग अभी तक हुए हैं अरेस्ट
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार में एक चाय-पकौड़ी और समोसे की दुकान पर बैठी एक महिला का कुछ दबंगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। इसके बाद बढ़े विवाद में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया और युवती के ऊपर कड़ाही का खौलता हुआ तेल फेंक दिया तथा दुकान का सारा सामान बिखेर कर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटना में युवती बुरी तरह से झुलस गयी है।
बताया जा रहा है कि बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत बाजार में एक चाय-समोसे और पकौड़ी की दुकान पर एक महिला बैठी थी। तभी वहां पर कुछ दबंग टाइप के लोग पहुंचे और उसका वीडियो बनाने लगे। जब महिला ने उसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आए। महिला के परिजन भी इस बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई और कड़ाही का खौलता तेल महिला के ऊपर डालकर भाग खड़े हुए।
जब इस पूरी घटना की जानकारी जब बबुरी पुलिस को दी गई तो पुलिस वाले मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को ही उल्टा सीधा बोलने लगे और मौके से लौट आए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके पीड़ित महिला को चकिया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी स्थिति गंभीर है और उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट करके उसका इलाज किया जा रहा है। चकिया जिला जिला संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ निशांत उपाध्याय ने बताया कि खौलते तेल से झुलसी एक महिला अस्पताल में आई है। उसको बर्न वार्ड में शिफ्ट करके उसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति स्टेबल बताई जा रही है।
वहीं मामले में सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि एक माइनर के फोटो खींचने पर विवाद हुआ था। मामले में 4 लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है, जिसमें दो को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि शेष दो लोगों की तलाश जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*