चंदोली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र टेकापुर गांव के समीप अनियंत्रित बुलेरो सड़क के किनारे खेत में पलट गई। इस दौरान संयोग अच्छा रहा कि उसमें सवार लोगों को सकुशल बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा स्टेशन से अमड़ा जाने वाले मार्ग पर टेकापुर गांव के समीप रैपुरा गांव के निवासी विकास सिंह की बोलेरो यूपी 67 V 8251 जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चालक और एक महिला तथा एक नवजात शिशु गाड़ी में बैठे थे। दुर्घटना के बाद तत्काल आसपास के लोगों द्वारा सभी को सकुशल बचा लिया गया और सभी लोग सुरक्षित हैं।
आप को बता दें कि गाड़ी मालिक को जब घटना की सूचना मिली तो वह गाड़ी सुरक्षित निकलवाने के लिए प्रयास में जुट गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*