जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदासी कोयला मंडी में डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो, घायल हुआ सवार

चंदौली जिले में स्थित चंदासी कोयला मंडी को एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी कहकर जिले के अधिकारी और राजनेता गौरवान्वित महसूस करते हैं
 

चंदासी कोयला मंडी में डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो

बोलेरों में सवार व्यक्ति हुआ घायल  

चंदौली जिले में स्थित चंदासी कोयला मंडी को एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी कहकर जिले के अधिकारी और राजनेता गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन यहां पर मौजूद धूल और गंदगी किसी को दिखाई नहीं देती। यह राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यहां पर आए दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और लोगों को चोट भी लग रही है।

bolero on divider on chandasi coal mandi

ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के इस मंडी में शनिवार को तब देखने को मिला जहां एक बोलेरो धूल के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। उस समय इस बोलेरो में 8 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति को आंशिक रूप से चोट आई और उसका सिर फट गया है । बाकी लोगों को सकुशल बचा लिया गया। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चंदासी पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घायल का इलाज कराया और डिवाइडर पर चढ़ी बोलेरो को नीचे उतार कर किनारे कर दिया।

bolero on divider on chandasi coal mandi

 स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बाद प्रशासन को इस तरह के हादसे से बचाने के लिए पहल करने की मांग की है और यहां की धूल और गंदगी के साथ-साथ सड़क को भी ठीक करने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*