अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो बरामद, शराब तस्कर फरार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक बोलेरो को बरामद किया, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद व क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशानुसार सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब एक शराब तस्कर बीयर व अवैध शराब से भरी बोलेरो सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। बोलेरो में भरी अवैध शराब बिहार बेचने के लिए ले जा रहा था।
उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा द्वारा हमराही के साथ जेठमलपुर में चेकिंग के दौरान बरामद किया गया तथा अभियुक्त गाड़ियों की भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
बरामद माल व वाहन को थाने लाकर पुलिस अभियुक्त पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई
।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि एक बोलेरो जिसका नंबर JH01 Z 3792 बरामद की गई। जिसका चालक मौके से फरार हो गया।
उसमें से 82 शीशी ब्लू लाइन नाजायज शराब तथा 12 पेटी किंगफिशर शराब बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है । संबंधित मामले में चालक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान बरामदगी की मेरी उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेश यादव, तथा हरि कृष्ण आदि सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*