चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव के समीप बीती देर रात्रि में कमालपुर से घर जा रहे बृजेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुँची धीना थाने की पुलिस ने रात्रि में मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के बरहन गांव के निवासी 38 वर्षीय बृजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के समीप कमाल पूर यवती मार्ग पर शव लहूलुहान हालत में मिला। घटना लगभग आधी रात की बताई जा रही है। रास्ते से गुजर रहे लोंगों ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों तथा पुलिस को दिया।
रात्रि में ही धीना पुलिस मौके पर पहुंचकर लहूलुहान बृजेश कुमार सिंह को हॉस्पिटल लाई जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। तत्काल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया।
घटना के संबंध में परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मृतक बृजेश कुमार सिंह की हत्या की गई है हालांकि किसी के दुश्मनी की बात नहीं कही हैं लेकिन घटनास्थल की स्थिति को देखकर, लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं की हत्या की गई है। मृतक के स्थान से लगभग 500 मीटर दूर तक सड़क पर ब्लड गिरा हुआ है। यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारपीट कर हत्या की गई है ।
इस संबंध में धीना थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मौके पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक मिली है और दूसरी बाइक की भी टूटी हुई अवशेष वहां मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो बाइकों में टक्कर हुई है उसके बाद मृतक बृजेश कुमार सिंह के सर में गंभीर चोट होने के कारण मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार घायल बृजेश कुमार की स्थिति देखकर भाग गए और उन्हीं का ब्लड सड़क पर गिरा होगा हालांकि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*