जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोहदवार में लड़की के साथ छेड़खानी, टोकने पर भाई को पीट-पीटकर किया घायल

सोहदवार  गांव में कुछ युवक एक मुस्लिम परिवार की लड़की के साथ छींटाकसी कर रहे थे। इसी दौरान जब लड़की के भाई ने विरोध करने की कोशिश की तो मनबढों ने उसे मारपीट कर अरहर के खेत में फेंक दिया।
 

मनबढ़ किस्म को लोगों की दबंगई

लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना

टोकने पर भाई को पीट-पीट कर खेत में फेंका

सैयदराजा पुलिस को दी गयी जानकारी

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोहदवार गांव में कुछ मनबढ़ किस्म के युवकों द्वारा गांव की ही एक लड़की पर छींटाकसी करने की कोशिश की जा रही थी।  जब इसका विरोध कुछ लोगों द्वारा किया गया तो वह मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान मनबढ़  किस्म के लोगों ने लड़की के भाई को जमकर पीटा, जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि सोहदवार  गांव में कुछ युवक एक मुस्लिम परिवार की लड़की के साथ छींटाकसी कर रहे थे। इसी दौरान जब लड़की के भाई ने विरोध करने की कोशिश की तो मनबढों ने उसे मारपीट कर अरहर के खेत में फेंक दिया। इसके बाद घायल भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरी घटना को लेकर सैयदराजा पुलिस को सूचना दे दी गई है।

Brother injured

 हादसे की जानकारी देते हुए घायल युवक के बड़े भाई निसार ने बताया कि गांव में यह मनबढ़ किस्म के लोग अक्सर इस तरह की हरकत किया करते हैं और पुलिस इनके ऊपर कार्यवाही नहीं कर रही है। वहीं जिले में ऑपरेशन शक्ति चलाकर लड़कियों की सुरक्षा का दावा करने वाले पुलिस अधीक्षक से इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की उम्मीद जतायी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*