ट्रक में भैंसों की तस्करी का प्रयास विफल, दो आरोपी गिरफ्तारी
लीलापुर क्रॉसिंग पर पुलिस चेकिंग अभियान
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
ट्रक से 26 राशि भैंस बरामद
दो गो-तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
चंदौली जिले के थाना चंदौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भैंसों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक (नंबर BR24GD1917) से क्रूरतापूर्वक लादी गई 26 राशि भैंस और 2 चापड़ बरामद किए। इस दौरान मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में गो-तस्करी और पशु क्रूरता के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) और क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम लीलापुर क्रॉसिंग के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भैंसों को क्रूरतापूर्वक भरकर वध हेतु उन्नाव ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को रोका और तलाशी में 26 राशि भैंस तथा 2 चापड़ बरामद किए। मौके से दो तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनकी पहचान रिजवान (28 वर्ष), निवासी सासाराम, जिला रोहताश बिहार तथा आजाद (20 वर्ष), निवासी विक्रमगंज, जिला रोहताश बिहार के रूप में हुई।
पुलिस ने बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर मुक़दमा अपराध संख्या 227/2025, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चंदौली में अभियोग पंजीकृत किया है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव और कांस्टेबल रुपेश दुबे शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






