जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अनियंत्रित कार का पिकअप में जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखचे, बाल बाल बचे कार सवार

चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बुधवार की रात 9 बजे अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वाहन में टकरा गयी। टक्कर इतना तेज था कि कार के परखचे उड़ गये।
 

अनियंत्रित कार का पिकअप में जोरदार टक्कर

कार के उड़े परखचे

बाल बाल बचे कार सवार 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बुधवार की रात 9 बजे अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वाहन में टकरा गयी। टक्कर इतना तेज था कि कार के परखचे उड़ गये। जबकि कार में सवार चालक और अन्य बाल बाल बच गये। 

 आपको बता दें कि चकिया की ओर से इलिया की तरफ जा  रही तेज गति में अनियंत्रित कार बीआर 45 बी 9969 जैसे ही सैदूपुर कस्बा में पहुंची कि सामने से आ रहे एक पशु को बचाने के चक्कर में शराब के नशे में रहा चालक आपा खो दिया और सड़क के किनारे खड़े एक पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना तेज था कि कार के परखचे उड़ गए। 

घटना के बाद चालक और कार में सवार अन्य मौके से फरार हो गए। कार के टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और कार से निकल कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एक घंटे के बाद भी मौके पर पुलिसकर्मियों के ना आने के बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए चालक को छोड़ दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*