नौगढ़ इलाके में स्कूल टीचर के साथ अश्लील हरकत करने वाले शंकर यादव के खिलाफ कार्रवाई
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव में प्राइवेट शिक्षण संस्थान में कार्यरत किशोरी शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में थाना पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया है।
नौगढ़ में शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत
शंकर यादव के खिलाफ हुआ मुकदमा
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव में एक दलित शिक्षिका को स्कूल से घर लौटने के दौरान उसके साथ एक युवक ने अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर आरोपी ने जातिसूचक गालियां दी और बाल पकड़कर उसकी पिटाई कर दिया। बदहवास और डरी हुई किशोरी ने घर आकर मामले की जानकारी परिजनों को दिया। सोमवार को थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि थाना रायपुर सोनभद्र के सरईगाढ़, टोला भगेलपुर गांव की एक किशोरी स्वयंसेवी संस्था में प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने का काम करती है। आरोप है कि 20 जनवरी को स्कूल से छुट्टी होने पर किशोरी पैदल घर लौट रही थी। आरोप है कि घर से पहले गांव के शंकर यादव ने उसको रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो उसका बाल पकड़ कर पिटाई कर दिया। छात्रा किसी तरह भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनो को दिया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अलख नारायण ने चंदौली समाचार को बताया कि सुखदेवपुर गांव निवासी शंकर यादव के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी व दलित उत्पीड़न की धारा मे मुकदमा दर्ज कर आरोपित की खोज शुरू कर दिया गया है। वहीं घटना को लेकर छात्रा के परिजन सहमे हुए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*