जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर एक्ट में 7 पर मुकदमा दर्ज, पशु तस्करी के कार्य में थे लिप्त

इसी क्रम में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ये सभी काफी दिनों से पशु तस्करी के कार्य में लिप्त थे। इनके ऊपर पूर्व में भी पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज में पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात को पशु तस्करी में लिप्त सात लोगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गयी। गोवध, शराब तस्कर व असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

शहाबगंज में पुलिस ने रिजवान, मुन्ना व रामा पासवान  निवासी टीरो, राजू राम निवासी सवैया महलवार थाना शहाबगंज, राज कुमार गोंड निवासी खरुहुजा, शर्मा निवासी गोरारी थाना बबुरी, संतोष कुमार निवासी कांटा थाना सैयदराजा के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि समाज विरुद्ध, विधि विरुद्ध क्रिया कलाप व पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा।

इसी क्रम में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ये सभी काफी दिनों से पशु तस्करी के कार्य में लिप्त थे। इनके ऊपर पूर्व में भी पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*