जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नशे में धुत युवकों ने दुकान पर मचाया तांडव, CCTV में कैद हुई मारपीट की पूरी घटना

दुकानदार ने बताया कि वह परचून की दुकान के साथ-साथ बैंक मित्र का भी कार्य करता है। सोमवार को सायंकाल दोनों युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और बवाल करने लगे।
 

सकलडीहा क्षेत्र में परचून की दुकान पर हंगामा

शराब के नशे में दुकान पर पहुंचकर की गाली-गलौज और मारपीट

लाठी-डंडों से दुकानदार और वृद्ध पिता पर किया हमला

काफी देर तक इलाके में रहा अफरा-तफरी का माहौल

चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव में स्थित तिराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे की हालत में दो युवकों ने एक परचून की दुकान पर जमकर तांडव मचाया। आरोप है कि युवकों ने नशे की हालत में दुकान पहुंचकर गाली-गलौज शुरू की और फिर दुकानदार के विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आपको बता दें कि घटना में दुकानदार के साथ-साथ उनके वृद्ध पिता भी हमला कर दिया।जिसमें दुकानदार के पिता घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कहकर पीड़ितों को थाने से लौटा दिया, जिससे परिजन खासे आक्रोशित हैं।

CCTV Footage Marpeet

दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर में रैपुरा गांव के बिट्टू यादव और झंकू यादव के नाम दर्ज हैं। दुकानदार ने बताया कि वह परचून की दुकान के साथ-साथ बैंक मित्र का भी कार्य करता है। सोमवार को सायंकाल दोनों युवक शराब के नशे में दुकान पर आए और बवाल करने लगे। जब उन्हें टोका गया तो मारपीट शुरू कर दी।

घटना की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से लाठी लेकर दुकानदार और उसके परिजनों पर हमला कर रहे हैं। दुकानदार का कहना है कि दबंग किस्म के युवक आए दिन इलाके में दहशत फैलाते रहते हैं।

हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है और जांच की बात कहकर मामले को टाल रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। इलाके में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*